नर्मदा जयंती पर हजारों वनवासियों द्वारा ग्राम आकडिया में कार्यक्रम का आयोजन कर चुनरी यात्रा निकाली गई 

- Advertisement -

आलीराजपुर। मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मथवाड़ क्षेत्र के ग्राम अकड़िया में रानी काजल माता के समीप मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में वनवासियों द्वारा ढोल मांदल के साथ चुनरी यात्रा निकालकर मां नर्मदा को चुनरी उड़ाकर कर धर्म सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें गुजरात राज्य से आए साधु महंत श्री विक्रम गिरी महाराज, महंत श्री भक्ति गिरी दीदी, स्वामी निजानंद गिरी जी महाराज गुजरात, संत वनवासी क्षेत्र के पटेल, पुजारीगण एवं धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रांतीय संयोजक डॉ राम प्रसाद पांडे, जिला प्रचारक अनिल जी परमार, जिला सह कार्यवाहक प्रवीन जी विद्या भारती, के प्रांतीय अधिकारी माखन सिंह जी एवं धर्म जागरण विभाग के जिला संयोजक हरि सिंह जी जमरा, जिला सहसंयोजक कांग्रेश जी, लाल सिंह जी निगवाल, जिला संस्कृति प्रमुख संजय माझी, महाविद्यालय अलीराजपुर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संजय जी गुप्ता, एबीवीपी के संगठन मंत्री विनय जी सहित हजारों की संख्या में वनवासी शामिल होकर मां नर्मदा का पूजन अर्चन एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रायसिंह दादा, कादवा भाई, रमेश जी भयडिया, नरीन मोरी, विक्रम अचपई, दलसिंह भाई और सैकड़ों वनवासियों द्वारा नर्मदा मैया को चुनरी उड़ा कर पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में भक्तो द्वारा प्रसादी का लाभ लिया गया। कार्यक्रम का संचालन लालसिंह जी निंगवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकडो की संख्या में मातृशक्ति, एवं ग्रामों के पटेल, तड़वी, पुजारा, संत एवं सरपंच शामिल हुए।