शादी समारोह में गया हुआ था परिवार, पुलिस थाने के समीप सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

कस्बे समेत क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पुलिस की अनदेखी व लापरवाही की वजह से चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी वजह से जहां क्षेत्रवासियों की नींद उड़ गई है वहीं पुलिस सुस्त नजर आ रही है। हालांकि पुलिस रात्रिकालीन गश्त के दावे कर रही है, लेकिन चोरी की बढ़ती वारदाते इन दावों की पोल खोलने को काफी है। 

मंगलवार रात्रि में शहर के मध्य पुलिस थाने के समीप सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश नकदी और आभूषण भी चुरा ले गए। इस वारदात से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस रात भर आराम से खर्राटे मारते नजर आई। पीएचई में पदस्थ केशर सिंह मुवेल के यहां मंगलवार रात को चोरी हुई। परिवार शादी में मनावर गया हुआ था। घर के अंदर से 2 लाख नगद ओर सोने व चांदी के आभुषण ले गए। पुलिस के अनुसार घर में से 2 लाख नगद, चांदी के सिक्के 7, कान की सोने की बाली एक जोड़, एक जोड़ चांदी की पायल, एक चांदी की चेन चूरा ले गए।

सुस्ती पड़ रही भारी

कस्बे में चोरी की वारदाते घटित न हो तथा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से हर रोज रात्रिकालीन गश्त की जाती है तथा विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान भी तैनात रहते है। इसके बावजूद चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी स्टॉप कम होने का रोना रो रहे हैं।