RSS का परिचय शिविर में बौद्धिक व क्रीड़ा गतिविधियों में जुटे कार्यकर्ता

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
मेघनगर तहसील के मदरानी मण्डल में दो दिवसीय संघ का परिचय शिविर आज सम्पन हुआ। जिसमें 16 दिसम्बर को सायं 5 बजे से आगमन रहा था तथा रात्रि में उटघाटन सत्र में प्रारम्भ हुआ जिसमे मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र मौर्य (जिला प्रचारक),  राकेश डामोर (जिला सह सेवा प्रमुख)  थे।  धर्मेन्द्रजी  ने संघ का परिचय देते हुवे डॉ केशव बलिराम जी के जीवन के बारे में स्वयंसेवको को बताया गया। और आज समापन के अवसर पर  कैलाश अमलियार (विभाग संघटन मंत्री सेवा भारती) ने गुरु गोविन्दसिंह के चारो पुत्रो की जानकारी दी गई तथा युवाओ में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना आज की मुख्य आवश्यकता है।  दो दिवसीय शिविर में बौद्धिक, क्रीड़ा जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। संघ की अनुशासित दिनचर्या में शिविर सम्पन हुआ उक्त जानकारी निलेश कटारा(मदरानी मण्डल कार्यवाह और शिविर के मुख्य शिक्षक) द्वारा दी गई।