EXCLUSIVE: चंदन के बेशकीमती पेड़ काटकर ले गए बदमाश, आखिर कौन कर रहा है ये नापाक हरक़त…

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
बीते कुछ दिनों से पेटलावद के ग्राम बावड़ी में बदमाशों ने अपना आतंक मचा रखा है। सुने मकान में चोरी हो या खेतो से मोटर पम्प चोरी, ये सब वारदाते हाल ही के दिनों में ग्राम में हुई थी, लेकिन बीती रात एक चोंकाने वाली वारदात को ग्राम में बदमाशों ने अंजाम दिया। इससे पुलिस के पेट्रोलिंग ओर रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे है। बदमाशों ने यहां के 3 किसानों के खेतों पर लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ रातों-रात काट कर गायब कर दिये। चंदन के बेशकीमती पेड़ चोरी हो गए और किसी को पता भी नही चल पाया। जब किसान शाम को बारिश रुकते ही अपने खेत पर पहुंचे तो सामने जो नजारा था उसे देखकर चौक गए और निराश भी हुए, क्योंकि उन्होंने एक बच्चे की तरह इन पेड़ों को बड़ा किया था।
चोरी के इस मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीण किसान जीतेंद्र भरत लाल पाटीदार जगन्नाथ शंकर लाल पाटीदार शिवराज सिंह राठौर इन तीनों के यहां से 15 15 साल पुराने चंदन के पेड़ बदमाश आरी से काटकर ले गए।
रोना आ गया किसानों को-
कटे चंदन के पेड़ देखकर किसानों को रोना आ गया और वह भगवान से प्रार्थना करने लगे कि कब हम किसानों की फसलें और हमारे साधन सुरक्षित होंगे। पुलिस की इस ढीली कार्रवाई के प्रति ग्रामीण में किसानों में काफी नाराजगी है, क्योंकि प्रतिवर्ष आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में चंदन चोरी के मामले उजागर होते हैं। लेकिन अब तक इन चोरों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही पुलिस चंदन चोरी के एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।