67 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा जोबट-नानपुर मार्ग, प्रभारी मंत्री हनी बघेल कल करेंगे भूमिपूजन, क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर

- Advertisement -

विजय मालवी, खट्टाली

 जोबट वाया खट्टाली नानपुर 22 किलोमीटर लंबे मार्ग का जिसकी लागत करीब 67 करोड़ रुपये है का भूमि पूजन जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल गुरुवार दोपहर 1 बजे करेंगे । उक्त रोड की क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी जो क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया के अथक प्रयासों से संपन्न हुई रोड स्वीकृत होने पर पूरे क्षेत्र में अपार हर्ष व्याप्त है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार एवं विधायक प्रतिनिधि निर्मल सिंह निगम जानकारी देते हुए बताया कि जोबट खट्टाली नानपुर मार्ग की लंबे समय से मांग चल रही थी जिसे क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मिलकर विशेष पहल कर उक्त मार्ग स्वीकृत कराया उक्त मार्ग का भूमिपूजन जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल करेंगे। इस अवसर पर जोबट क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया एवं अलीराजपुर क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व जोबट उदयगढ़ भाबरा के जनपद अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के पश्च्यात आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी भाग लेंगे। क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंचल से ग्रामों के जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों कांग्रेसी कर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की पहल की।

 

)