किसानों को 50 फीसदी ऋण जमा करने पर पूरा ब्याज होगा माफ, रुपे कार्ड किए वितरित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
रविवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनांतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या झाबुआ एवं संबद्ध आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा शिविर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्षमनोहर सेठिया, बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, दौलत भावसार, बैंक उपाध्यक्ष भारचन्द्र भूरिया संचालक संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत, कर्णसिह राठौर, राधेश्याम राठौर, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव, उप संचालक कृषि जीएस त्रिवेदी, रामचंद्र भाभोर, संस्था अध्यक्ष कमलीबाई भूरिया, लाला गुंडिया, नडिया गुंडिया, झीतरीबाई, यशवंतसिंह नायक, कर्मा भाभोर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मयूरी चौहान, बहादुर हटिला उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यादव द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, रूपे केसीसी कार्ड वितरण, मोबाइल एटीएम एवं अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर कर्ज –

बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी जब किसानों को 17 प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो रहा था और आज भाजपा की सरकार जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान कर रही है, जिससे खेती को लाभ का ध्ंधा बनाने का मुख्यमंत्रीजी का सपना साकार हो रहा है । शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का किसान को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिए यह कैंप लगाया गया है। किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। किसानों की हर समस्या का निदान किया जाएगा।
विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा किसानों के हित में शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, एवं अन्य कृषि आधारित व्यवस्थाएं की जाकर मप्र को दिल्ली में कृषि कर्मण्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान किसानों की मेहनत से प्राप्त होने से हमारे द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों का सम्मान किया गया। किसान समय पर पंजीयन कराये एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। सरकार द्वारा आयुष योजनान्तर्गत बीमा किया जा रहा है, जिससे अन्य प्रदेश में इलाज हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा कहा शासन द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने हेतु कई योजनाएं चला रही है। पुराना कर्ज आधा जमाकर पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है। गतवर्ष के गेहूं के विक्रय पर 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से राशि आपके खाते में सरकार ने जमा कराई है। असंगठित मजदूर संगठन योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसके बहुत से लाभ है । दौलत भावसार ने कहा कि भाजपा की सरकार 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदाय कर किसानों को लाभ प्रदान कर रही है। 50 प्रतिशत ऋण जमाकर पूरे ब्याज की माफी की जा रही है। मप्र सरकार की 165 जनकल्याणकारी योजनाएं आपके हित की चल रही है। उप संचालक त्रिवेदी द्वारा कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंक एवं संबंद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से प्राप्त करें। सहकारी बैंक के प्रति किसानों की गहरी आस्था है। बैंक के रूपे केसीसी कार्ड से आपमे मितव्ययीता आयेंगी एवं आपकी बचत भी होगी। कार्यक्रम में मीडिया कर्मी, बैंक प्र.का.कार्यालय, शाखाएं एवं समितियो के कर्मचारी सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौर द्वारा किया गया एवं आभार मनोज कोठारी ने माना