- Advertisement -

नानपुर में रविवार को थाना परिसर में आगामी त्योहार शिवरात्रि,  भगोरिया मेले से ग्रामीणों को सही दिशा निर्देश दे कर जगह व स्थान के लिए ग्रामरक्षा व सुरक्षा समिति के सदस्यों की थाने पर बैठक ली। बैठक हमेशा की तरह केवल शिकायतों को कागजो में तक ही सीमित रहा। इसी के चलते 5 से दस सदस्य वह भी केवल सुनने तक ही सीमित थे ऐसे में गांव में चर्चा का विषय भी बना की पुलिस व आम जनता से आखिर दूरियां बनती जा रही है  क्यों? पिछली बार हुई बैठक में ccटीवी कैमरे आकर थाना परिसर में पड़े है पर कैमरे लगाने में क्यो देरी कर रहा प्रशासन व थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि अवर्लोडिंग व अवैध वाहनों पर सकती से करवाई करेंगे।