2013 से फरार चल रहे चोरी के आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
उदयगढ पुलिस को लंबे प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर वर्ष 2013 से फरार आरेपियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। यह जानकारी देते हुए प्रधान आरक्षक अनिलसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम अबगारी निवासी धनसिंह कलसिंह एवं कलसिह पिता भीषण भीले रात में चोरी करने गए मगर घर मालिक के जाग जाने पर उन पर हमला कर चोरी की। पुलिस थाना उदयगढ़ में धारा 458/380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया, जिनका स्थाई वारंट जारी था। थाना प्रभारी मोतेसिंह नायक ने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के निर्देश पर एसडीओपी आंनद वास्कले के मार्गदर्शन में टीम गठित कि जिसमे प्रधान आरक्षक अनिलसिंह राजावत, आरक्षक पारस, अनिल को टीम के रूप मे गठित कर मुखबिर से सूचना मिली कि कि वह वाहन लेकर गुजरात के मैठपुर जामनगर से कलसिंह पिता भीषण आ रहे हैं। इसके बाद ग्राम रतिया कालावड़ रोड राजकोट में घेराबंदी कर धनसिंह पिता कलसिंह को गिरफ्तार कर थाना उदयगढ लाया गया, पुलिस ने पूछताछ जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोतेसिंह नायक, प्रधान आरक्षक अनिलसिंह राजावत, आरक्षक पारस, अनिल का सराहनीय सहयोग रहा।