17 माह बाद खुली प्रायमरी स्कूल, बच्चों में दिखा पढ़ाई को लेकर उत्साह किया विधि शुभारंभ

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम खरडू बड़ी में आज प्रायमरी स्कूल का शुभारंभ गायत्री खरवरिया और सुहाना शेख ने माँ सरस्वती की पूजा कर शुभारंभ किया ।दिनांक 20 सितम्बर से 1 से 5 वी तक के बच्चे भी अब से रोजाना स्कूल आ सकेंगे। पूरे 17 महीने बाद आज से प्रायमरी बालक, प्रायमरी छात्राएं और अंग्रेजी माध्यम पूर्ण रूप से चालू की गई।जिससे बच्चो में उत्साह और पढ़ाई के प्रति उमंग है ।आज हाई स्कूल परिसर में 1 से 5 वी तक कि क्लास का शुभारंभ किया गया।जिसमें उपस्थित गायत्री पाटीदार, सुहाना शेख, गायत्री खरवरिया, कैलाश चंद्र पाटीदार, अमरसिंग गुर्जर उपस्थित थे। संचालन कैलाशचंद्र पाटीदार ने किया।