सऊदी अरब का फैसला , इस बार हज के लिए दूसरे मुल्क के हाजियों की ” नो एंट्री “

- Advertisement -

फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट ‌

‌‌ ‌‌इस बार मक्का मदीना में हज करने जा रहे बाहरी मुल्क के  हाजियों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला हज और उमरा मंत्रालय ने लिया है । इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते फेसला लिया गया है । केवल सऊदी के ही 60 हजार लोगों की एंट्री रहेगी पिछले साल सऊदी के मात्र 1 हजार लोगों को ही हज करने के लिए चुना गया था । जिसकी हर साल सभी देशों के 20 लाख लोग हे करते हे । ‌ ‌

भारत सरकार ने हज यात्रीयो की पूरी तैयार कर ली थी

‌ पिछले साल की तरह इस साल भी भारत सरकार ने हज पर जाने वालों की पुरी तैयारी कर ली थी । हाल ही में केन्दीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यात्रा को लेकर जारी असमंजस के बीच कहा था कि हज को लेकर सऊदी अरब के फैसले का इंतजार। हैं । उन्होंने कहा था तैयार पुरी कर आवेदन भी ले‌ लिये थे । इस बार हज 17 से 22 जुलाई तक होगा । इसमें 18 से 65 वर्ष तक की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे । जिन्हें वेक्सीन अनिवार्य होगा । ‌। ‌‌ ‌

इससे पहले कब हे हज यात्रा पर ऐसा प्रतिबंध लगा था

न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक 1932 के बाद पहली बार हज यात्रियों पर ऐसा प्रतिबंध लगाया गया गई । इससे पहले युद्ध ओर छुआछूत की बीमारियों के कारण यात्रा रद्द की गई थी । रिपोर्ट के मुताबिक ,हज यात्रा ओर उमरा से सऊदी अरब सरकार हर साल करीब 1200 करोड़ डालर की कमाई करता है । ‌