10 दिवसीय गणेश उत्सव का विसर्जन के साथ समापन समारोह संपन्न

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

10 दिवसीय गणेश उत्सव का विसर्जन के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा गणेश विसर्जन किया गया। नगर परिषद द्वारा निर्धारित स्थान नौगांवा नदी एवं पद्मावती नदी पर बनाए गए पोखर में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन किया गया। पूरे दिन “गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ” की गूंज से नगर गुंजायमान हुआ। श्री बड़े गणेश मंदिर , पीपली चौराहा मित्र मंडल, जवाहर मार्ग स्थित चौराहे पर विराजित गणेशा, ओएमजी ग्रुप द्वारा गवली मोहल्ले में विराजित , प्रजापत समाज द्वारा विराजित , राजापुरा विराजित गणेश प्रतिमा, एवं नगर के विभिन्न ना पंडालों एवं घरों में विराजित श्री गणेश प्रतिमा का नौगांव नदी पर विधिवत पूजन अर्चन के साथ विसर्जन किया गया। ओएमजी ग्रुप की 6 फीट की प्रतिमा को क्रेन से विसर्जित किया गया। जवाहर मार्ग पर विराजित अपना मित्र मंडल गणेश पांडाल में विसर्जन के अवसर पर महा आरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान विश्वास सोनी , प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, समाजसेवी दिनेश सोलंकी, सचिन सोलंकी, कमलेश दाईजी आदि के द्वारा महा आरती एवं विसर्जन पूजन किया गया। जिसके पश्चात ढोल धमाकों के साथ गणपति बप्पा को नोगामा नदी पर विसर्जित किया।