हैरतअंगेज करतबों के साथ निकली महादेव की आकर्षक झांकियां

- Advertisement -

DSC_7123 DSC_7045झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
शिव मित्र मंडल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान महादेव की विशाल शोभायात्रा निकाली। भगवान महादेव का सेहरा सजाया गया तो भूत-पिशाचों के संग शाम 5 बजे बारात भी निकाली गई। दिनभर शिव मंदिरो में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भजन संध्या के आयोजन भी हुए। निलकंठेश्वर महादेव की झलक पाने अलसुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर आगे बढ़ते रहे और बाबा के दर्शन लाभ लिए। बारात में मौजूद झांकियो को देखने के लिए सड़को पर लोगो का सैलाब उमड़ा। वहीं शिव बारात में शामिल भक्त रास्ते भर थिरकते रहे। बारात का नागरिको एवं कई सामाजिक संगठनो ने जगह-जगह पुष्पव्र्षा कर स्वागत किया। बारात में शामिल कलाकारो ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। आयोजन में राधे-राधे डांस गु्रप के कलाकारो द्वारा राधा-कृष्ण रास लीला, मंजूश्री गु्रप इंदौर के कलाकारो द्वारा मां काली का रोद्र रूप देख दर्शक दांतो तले अंगुलिया चबाने पर मजबूर हो गए। इसके साथ ही इंदौर के कलाकारो द्वारा शिव तांडव की पेशकश, राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त मप्र के सबसे विख्यात राम लीला मंडल उज्जैन द्वारा भगवान शिव के परम भक्त लंकापति रावण की पेशकश, जोधपुर (राजस्थान) के कलाकारो द्वारा कजल घोडी का जोधपुरी समूह नृत्य, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लोकमान्य तिलक दल द्वारा मलखम का हैरतअंगेज प्रदर्शन, महांकालेश्वर झांझ मण्डल उज्जैन के द्वारा ढोल पर झांझर नृत्य की पेशकश, अहमदाबाद गुजरात के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य, विकासपुर (उप्र) के कलाकारो द्वारा राम-दरबार की मनमोहक जीवंत झांकी, मालवा के प्रसिद्ध मान गए उस्ताद ढोल पार्टी, मालवा की मशहूर बैंड पार्टी राजकमल बैंण्ड गजनीखेडी, श्री राम डीजे, राज डीजे, डीके डीजे, साई डिजे, द्वारा संगीतमय डीजे धमाका, अंबिका लाइट डेकोर द्वारा मंदिर लाइट डेकोरेशन, संत छाया रेडियम आर्ट द्वारा मंदिर फ्लावर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र रहें।
यहां हुई मंच लगाकर विशेष प्रस्तुतिया-
शोभायात्रा में न्यू बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, गणपति चौक, अंबिका चौक, सुभाष मार्ग, राम मोहल्ला, तिलक मार्ग झंडा बाजार, कहार मोहल्ला, गांधी चौक, साई मंदिर चौराहा पर मंच लगाकर विशेष प्रस्तुतियां दी गई। जिसकी नगरवासीयों ने खूब सराहना की। शोभायात्रा का समापन निलकंठेश्वर महादेव मंदिर में रात 12 बजे हुआ। इसके बाद १101 दीपको से महाआरती का आयोजन हुआ। रात में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ उठाया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण भी हुआ। किसी ने मिठाई, तो किसी ने फलो, किसी ने दूध का शरबत बनाकर भक्तो में वितरण किया।