हिंदू युवा जनजाति संगठन ने की भोज विश्वविद्यालय का सेंटर वड़ी में प्रारंभ करने की मांग

- Advertisement -

अलीराजपुर
हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के जिला महामंत्री हेमन्त तोमर ने छात्रों को बताया गया कि भोज विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा करीब धार जिले के कुक्षी को छोड़कर सभी सेन्टर बंद कर दिए हैं, उसकी वजह से अलीराजपुर एवें धार जिले के डही, बड़वानी, मनावर, सिघांना, खलघाट, सेन्धवा, खरगोन के छात्रों का सेन्टर भी कुक्षी हो जाने के कारण छात्र-छात्रो को भरी परेशानी का सामान करना पडा रहा है। छात्र ने बताया कि अलीराजपुर के क_ीवाडा, आजादनागर,सोरवा, फूलमाल,छकतला, अंधारकांच के छात्र भी आते है इसलिए भोज विश्वविद्यालय एक सेन्टर अलीराजपुर के वडी में स्कूल में चालू करने की मांग की गई है। कालेज छात्रो कैलाश डावर के द्वारा मांग कि गई कि जिस तरह से पूर्व में परीक्षा होती रही है छात्रो कि अगर परीक्षा सेन्टर भोज विश्वविद्यालय आपने इस निर्णय को वापस नही लेता है भोज विश्वविद्यालय के खिलाफ सड़को पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। जिसकी जवाबदारी भोज विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी। भोज विश्वविद्यालय को छात्रों के दस दिन का समय दिया गया है। कि विश्वविद्यालय प्रशासन निर्णय वापस ले। हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के जिला महामंत्री हेमन्त तोमर ने बताया कि भोज विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलने के भोपाल जाने वाला है। अलीराजपुर जिला महामंत्री हेमन्त तोमर ने आपने प्रेस नोट में पत्रकार के समाने छात्र की समस्या के बारे बताया है। जिसमें हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिला महामंत्री हेमन्त तोमर पीडित छात्र कैलाश डावर, वलसिंह वास्कले, इडाल आदि उपस्थित रहे ।