हिंदू युवा जनजाति संगठन ने धर्म परिवर्तन को लेकर सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
इसाई मिशनरी की अवैध चंगाई सभा में राशि वितरण करने को लेकर चांदपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि चांदपुर में संगीत कॉलोनी निवासी रेशमा पति जुवानसिंह जो कि एक इसाई धर्म प्रचारक होकर हर बुधवार को बीमार महिलाओं के इलाज के नाम पर एकत्रित कर महिलाओं को गुमराह कर धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही रुपयों का लालच भी ग्रामीणों को दे रही है। इस बात का पता हिंदू युवा जनजाति संगठन के मंडल अध्यक्ष रोशन पचाया को लगी तो बुधवार को सुबह 8 बजे पहुंचे तो देखा कि रेशमा के घर में इसाई धर्म की प्रार्थना चल रही है। वहां एक व्यक्ति बैठा पाया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड का एजेंट है और यहां में महिलाओं को लोन के रूप में राशि वितरित करता है।