हनुमान मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी का हुआ वितरण, जमकर हुई आतिशबाजी

- Advertisement -

 विजय मालवी#बड़ी खट्टाली

आज खट्टाली के समीप ग्राम कोटबु में स्थित हनुमान  मंदिर में अन्नकूट का आयोजन रखा गया जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जियों को काटकर उनके मिश्रण से सब्जी तैयार कर भक्तों मैं सब्जी की प्रसादी का वितरण किया
छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया
अन्नकूट के पहले  हनुमान जी भगवान की मूर्ति के ऊपर चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया अन्नकूट के साथ ही भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसमें बड़ी संख्या से खट्टाली आंबुआ व कोटबु के भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसादी का लाभ लिया

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चारभुजा महोत्सव समिति देवउठनी एकादशी पर यह आयोजन करती है तथा इस आयोजन में पुरुष वर्ग बराती बनता है तथा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा वधू पक्ष की भूमिका निभाई जाती है। बारात भी भगवान को दूल्हा बनाकर पूरे धूमधाम से निकलती है। किंतु इस वर्ष कोविड-19 के चलते बाराती भी काफी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल हुए जबकि सामूहिक तुलसी विवाह में भी निश्चित दूरी के बाद महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान का ब्याह रचाया।

जमकर की गई आतिशबाजी
देवउठनी एकादशी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है। इस मौके पर बच्चो एवं युवाओं ने पटाखे फोड़ने का खूब आनंद लिया। बारात के समय व विवाह संपन्न होने तक आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ व देर रात तक चलता रहा।