हज यात्रियों का जत्था लोटा , स्वागत

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ ” विशेष संवाददाता फिरोज खान बबलू की Exclusive रिपोर्ट ।IMG-20151013-WA0026

” हज कमेटी प्रदेश अध्यक्ष हाजी इनायत हुसेन कुरेशी ने गले मिलकर हाजीयो को  इन्दोर एरोड़ॅम पहुच कर दी मुबारक बाद ”

इन्दोर से 31 अगस्त से 5 सितम्बर तक 1596 हाजीयो का जत्था मक्का – मदिना शरीफ मे इबादत कर आज 13 अक्टुम्बर से 18 अक्टुम्बर तक सभी हजॅ यात्री इन्दोर लोट जायेगे । भकदड़ व कैन हादसै को लैकर चिंतित परिजन भी हाजीयो को मिलने के लिये इन्दोर एरोड़ॅम पहुच अपने अपने परिजनो से मिल रहे है ।IMG-20151013-WA0027

आज से मदीना शरीफ से इन्दोर के लिये फ्लाईट का उड़ना प्रारम्भ हो गया है । जो हजॅ यात्री 31अगस्त को गये थे वो हजॅ यात्री आज प्रात: 11:45 पर इन्दोर एरोड़मॅ पर उतरना प्रारम्भ हो गया ।  प्रतिदिन 266 हजॅ यात्री इन्दोर पहुचेगे । जो छः दिन मे 1596 हाजी 40 दिन तक मक्का-मदिना शरीफ मे इबादत कर हाजीॅ का रूतबा लेकर  सही सलामत घर पहुचना आज से प्रारम्भ हो गया है

वही दुसरी ओर इस बार आलिराजपुर जिले से करीब 52 याँत्री इबादत कर  हजॅ कर लोट आये हे । इस बार  ज्यादा जोबट शहर के इबादत करने मक्का मदिना शरीफ पहुचे थै जो सभी गुरूवार को लोट आयेगे उधर मम्मामिया ( दादा ) जोबट ने सभी हाजीयो की सही सलामत लोटने पर दुआ माग कर शुकिया अदा किया

हाजीयो का जत्था जैसे ही इन्दोर एरोड़ॅम पहुचा तो मिड़िया कमीॅ के दारा भकदड़ व कैन हादसा के बारे मे पुछने पर बताया की हमे तो इसकी कोई जानकारी ही नही लगी की हादसा हुआ हे जब हमारे परिजनो कै फोन आने पर पता चलने की बात कही साथ ही कैन हादसा हुआ सबेरे जब हम वहा पहुचै तो वहा बिलकुल पहले जैसा नजारा दिख रहा था जैसे यहा कोई हादसा हुआ ही नही हो ।

जिले लेकर हजॅ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष इनायत हुसेन कुरेशी व अलिराजपुर के हजॅ कमेटी जिलाध्यक्ष एम एस पाकीजा इन्दोर एरोड़ॅम पर हाजीॅयो के इस्तकबाल ( स्वागत ) करने के लिये पहुच करने पहुचे जहा पर हाजीॅ से गले मिलकर मुबारक बाद दी । प्रदेश अध्यक्ष हाजी इनायत हुसेन कुरेशी व दाऊद एहमद खान कायॅपालन अधिकारी  ने दो दिन पहले एरोड़ॅम पर पुरी व्यवस्था कर ली ताकी आने वाले हाजीॅयो को कोई परेशानी ना हो ।