स्वच्छता पखवाड़े के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन विजेता छात्रों को किया पुरुस्कृत

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===============

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा पूरे प्रदेश में 1 सितंबर से 15 सितम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।कलेक्टर सुरभि गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजय कुमार मण्डलोई निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मीना मण्डलोई एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी0के0शर्मा के मार्गदर्शन में सोंडवा विकासखण्ड की समस्त शालाओ में स्वच्छता पखवाड़ा के साथ प्रत्येक दिवस व जनजाग्रति के लिए विभिन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।शनिवार को विकासखण्ड स्तर पर क्वीज प्रतियोगिता के साथ ही निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।क्वीज प्रतियोगिता का संचालन यूनिसेफ के सहयोगी संस्था ए0सी0ई0 के कॉर्डिनेटर सुधांशु पांडेय एवं पंकज कुमार ने किया।बीआरसी भंगुसिह तोमर ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा 15 सितम्बर तक मनाये जाने के आदेश प्रसारित किए गये थे।जिसे शासन ने समय अवधि में वर्द्धि कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूम्बर 2019 तक कि गई है। विद्यालयों में प्रतिदिन एक कालखण्ड में विभिन गतिविधियों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति माहौल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को किया पुरुस्कृत
स्वच्छता दिवस पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथीयों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।क्वीज प्रतियोगिता में लक्ष्मी चौहान ने प्रथम, सीमा जमरा ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से राहुल चौहान एवं संगीता कनेश ने प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी मीरा मण्डलोई,द्वितीय अनिता डावर, तृतीय स्थान पर हतरी कनेश ने प्राप्त किया ।साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संगीता , द्वितीय सेना डावर एवं तृतीय स्थान हतरी कनेश ने प्राप्त किया।इस अवसर पर बीएसी रायसिंह आवासीय, कलसिंह डावर सहित शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र उपस्थित थे