स्कूली छात्रो के नेत्र परीक्षण हेतू सोण्डवा में किया शिक्षको को प्रशिक्षित

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
================
राष्ट्रीय दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शासन आदेशानुसार शासकीय शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 1 ली से 12 तक के छात्रो के नेत्र परीक्षण करने के लिए जनपद शिक्षा केन्‍द्र सोण्डवा में शिक्षको का एक दिवसीय नेत्र परीक्षण प्रशिक्षण आयोजित किया गया है ।बीआरसी भंगुसिह तोमर ने बताया कि शिक्षको के द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्रो के नेत्र का परीक्षण कर दृष्टिदोष पाये जाने वाले छात्रो की सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे । तत्पश्चात विकास खण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्‍य केन्द्र सोण्डवा में 27 सितम्बर से 30 सितम्बर को शिविर के माध्यम से नेत्र विशेषज्ञो की टीम द्वारा दृष्टिदोष पाये जाने वाले छात्रो का संघन जॉच कर नि:शुल्क चश्मे प्रदान किये जायेगे । प्रशिक्षण नेत्र चिकित्सक सहायक मनोज गुर्जवार कठ्ठीवाडा एवं श्री नरसिंह भुरिया उदयगढ़ के द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में बीआरसी भंगुसिंह तोमर बीएसी रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर एवं स्कूलो के शिक्षक उपस्थित रहे ।

 

)