मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने वालो पर अब लगेगा जुर्माना; खंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न

- Advertisement -

योगेंद्र राठौर@ सोंडवा
प्रमुख सचिव गृह विभाग के परिपत्र एवं कलेक्टर महोदय जिला अलीराजपुर के पत्र के परिपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में खंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन कर तैयारियों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सोंडवा के सभा कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनेक निर्णय लिए गए बैठक में सर्वप्रथम सुश्री किरण अंजना (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोंडवा) माननीय समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि विगत माह में त्यौहारों के चलते बाजारों में बढ़ रही भीड़ के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण पुनः रफ्तार पकड़ चुका है अतः इस संबंध में भीड़ नियंत्रण और कोरोना संबंधित जागरूकता के लिए गंभीर प्रयास करना आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से चर्चा के उपरांत कोरोना वायरस से बचाव हेतु अनेको बिंदु पर निर्णय लिए गये।
कोरोनावायरस की अधिकतम सैंपलिंग हेतु सप्ताह के प्रत्येक दिनों में ब्लॉक स्तरीय विभागों की जिम्मेदारी तय की गई जिसमें सोमवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोंडवा, मंगलवार खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सोंडवा,बुधवार महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सोंडवा, गुरुवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोंडवा, शुक्रवार तहसीलदार नायब तहसीलदार सोंडवा, शनिवार तहसीलदार सोंडवा उपरोक्त सूची मैं उल्लेखित अधिकारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ को प्रतिदिन समन्वय स्थापित कर अधिकतम सेंपलिंग देना तय करेंगे।
बाजार में बढ़ रही भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए थाना प्रभारी की ड्यूटी नियमानुसार लगाई जाती है सोमवार थाना प्रभारी सोंडवा, संभावित स्थल सोंडवा, मंगलवार थाना प्रभारी बखतगढ़, सभावित स्थल बखतगढ़, बुधवार थाना प्रभारी बखतगढ़, संभावित स्थल मथवाड, गुरुवार थाना प्रभारी सोंडवा, संभावित स्थल सोंडवा, शुक्रवार थाना प्रभारी सोंडवा, संभावित स्थल वालपुर, शनिवार थाना प्रभारी सोंडवा, संभावित स्थल उमराली, रविवार थाना प्रभारी बखतगढ़, संभावित स्थल छकतला।
संभावित स्थलों में थाना प्रभारी सोंडवा एवं बखतगढ़ चौकी प्रभारी छकतला एवं उमराली सहयोग कर बाजारों में चालानी कार्रवाई करेंगे।
कोरोना महामारी के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए BEO अपने विभाग के दलों का गठन कर प्रत्येक दिवस सेंपलिंग या चालानी स्थान पर जाकर अभियान चलाएंगे।
जागरूकता अभियान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोंडवा चलित सार्वजनिक उद्घोषणा वाहन तैयार करवा कर लगातार हाट बाजारों में जागरूकता अभियान चलाएंगे।
कोरोनावायरस के विरूद्ध लड़ाई के लिए सावधानियां इलाज बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए व्यापारी संघ द्वारा नवाचारी कदम उठाए जाएंगे।
समस्त जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शासन व प्रशासन के कोरोनावायरस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर संभव सहयोग करेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क धारण का उल्लंघन करने वाले नागरिकों पर सो रुपए एवं दुकानदारों पर ₹200 का जुर्माना और पेश किया जावेगा।
जो भी व्यक्ति व्यापार हेतु दुकानें संचालित करना चाहते हैं उसे प्रत्येक 15 दिवस में अपनी करुणा जांच कराना अनिवार्य होगा।