सीसीटीएनएस में जिले की पुलिस को संपूर्ण मध्यप्रदेश में मिली दूसरी रैंक

- Advertisement -

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्राईम एण्ड क्रिमिनल टेकिंग नेटवर्क एण्ड सीस्टम (CCTNS) मे अलीराजपुर पुलिस को पुलिस मुख्यालय की राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के द्वारा माह दिसम्बर-2022 में जारी की गई रेकिंग मे संपूर्ण मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

क्राईम एण्ड क्रिमिनल टेकिंग नेटवर्क एण्ड सीस्टम (CCTNS) के अंतर्गत पुलिस द्वारा ऑनलाईन कार्य किया जाता है, जिसके अंतर्गत एफआईआर को ऑनलाईन दर्ज किया जाता है, पश्चात एफआईआर के अनुसंधान की कार्यवाही, जिसमें अपराध विवरण फार्म, गिरफतारी, जप्ती एवं चालानी की संपूर्ण प्रविष्ठी ऑनलाईन (CCTNS) साफटवेयर मे की जाती है। (CCTNS) की ऑनलाईन कार्यवाही से संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं भारतवर्ष के अन्य राज्यों में अपराध एवं अपराधियों का डाटाबेस को सुगमता से ऑनलाईन सर्च किया जा सकता है, जिससे अपराधियों की सूचना के संबंध में आसानी हो जाती है।

ज्ञात हो, कि (CCTNS) मे अलीराजपुर पुलिस विगत 6 माह पूर्व मध्यप्रदेश मे 16वे स्थान पर था, जिसकी प्रगति हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की गई, जिसके परिणामस्वरूप सभी थाना प्रभारियों के द्वारा (CCTNS) की ऑनलाईन कार्यवाही मे गंभीरता से कार्य किया गया, जिसके कारण पुलिस मुख्यालय के द्वारा माह दिसम्बर 2022 में (CCTNS) की जारी रेंकिग में अलीराजपुर पुलिस को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि (CCTNS) साफटवेयर प्रोग्राम भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसमे अपराध एवं अपराधियों की सूचनाओं का संपूर्ण भारतवर्ष में किसी भी पुलिस स्टेशन से आसानी से ऑनलाईन सर्च किया जा सकता है, इसलिये आवश्यक है, कि अपराध पंजीयन एवं अनुससंधान की संपूर्ण कार्यवाही (CCTNS) में अपलोड किया जाना आवश्यक है। इसके लिये अलीराजपुर पुलिस द्वारा विगत 6 माह से लगातार गंभीरता से प्रयास किये जा रहे थे, सभी थाना प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ (CCTNS) तकनीकी टीम के द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर अलीराजपुर पुलिस को मध्यप्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त होनें पर सभी बधाई के पात्र है।