सांसद डामोर ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या की दूर – पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खनन किया

- Advertisement -

डॉ.सरफराज खान, उमरकोट
जल संकट को देखते हुए सासंद गुमानसिंह डामोर उमरकोट में सांसद निधि से पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप का खनन किया गया। जो पेयजल योजना पानी की टंकी के पीछे शासकीय भूमि पर मशीनों द्वारा बोरिंग किया जा रहा है जिसमे बाहर से आये हाट बाजार व्यापारियो खरीदार को भीषण गर्मी में अपनी प्यास को बुझा सके । इस दौरान पूर्व सरपंच युवा समाज सेवी गजराजसिह डामोर, पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, सासंद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने बोरिंग के पहले पूजा अर्चना की। उपस्थिति गजराजसिह उमरकोट के द्वारा जानकारी दी गई। सासंद आस पास के गांवों में भी ट्यूबेल लगाए जाएंगे। इस गर्मी में किसी को दिक्कत नही आएगी। सामज सेवी शंकरलाल चौधरी, राजेन्द्र पांचाल, युवा नेता संदीप कुशवाह, भूरालाल राठौड़ पांडा, वरसिंह, मनोहर डामोर,नागु, अंतिम राठौड़, वरिष्ठजन मौजूद थे।
पूर्व सरपंच गजराजसिह डामोर ने बताया कि सांसद जीएस डामोर गर्मियो में होने वाली पानी की समस्या को हमेसा के लिए। खत्म करने का। लक्ष्य लिया है उमरकोट के अलावा सम्पूर्ण रतलामए झाबुआ एअलीराजपुर जिलों में। जितने भी छोटे बड़े ग्राम एव तहसील आती सभी को पानी की दिक्कत नही उठानी होगी । जब सासद गुमानसिंह डामोर उमरकोट से गुजर कर जा रहे थे ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे लगाए।