सराहनीय पहल: TRIF संस्था ने पेटलावद हॉस्पिटल को दिए 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

- Advertisement -

मिशन अंत्योदय परियोजना पेटलावद अंतर्गत TRIF संस्था द्वारा आज कोविड 19 बिमारी से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग पेटलावद को सिविल हॉस्पिटल के लिए 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स ( स्वास्थ एवम एक्ट ग्रांट द्वारा प्राप्त) भेंट किये गए। बता दे कि इससे पहले भी संस्था द्वारा 3 कंसेंट्रेटर्स और pulse oxymeters का सहयोग दिया गया था साथ ही वर्ष 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब स्वास्थ विभाग में सभी आशा, आगनवाड़ी तक N95 मास्क, थर्मल थर्मोमीटर और ग्लव्स का सहयोग किया था। इस सहायता के पीछे ब्लॉक की स्वास्थ व्यवस्थाओं को और मजबूती देना और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो पाएं यह उद्देश्य है। संस्था निरंतर प्रयासरथ है के पेटलावद को अच्छी सुविधाओं से युक्त करने हेतु विभाग का सहयोग करते रहे। यह सहायता एसडीएम शिशिर गेमावत व स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ एमएल चोपड़ा द्वारा प्राप्त की गई और संस्था का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने इस पहल की सराहना भी की।
इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के विकासखंड प्रबंधक पृथीपाल, बीसीएम कमलेश अम्लियार, TRIF मैनेजर संजना कौशिक, वर्धमान जाधव एवं एनआरएलएम से अर्पित तिवारी उपस्थित रहे।