सरपंच, सचिव और जीआरएस से वन टू वन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

- Advertisement -

ब्युरो चीफ फिरोज़ खान की रिपोर्ट

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और जीआरएस की जनपद सभाकक्ष में बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन की पंचायत वार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्योंं की गुणवत्ता और समय पर कार्य पूरा होने की मॉनिटरिंग ग्रामीणजन भी करें। ताकि भविष्य में उक्त योजनाओं का कार्य क्रियान्वयन बेहतर तरीके से संचालित हो सकें। उन्होंने पंचायत वार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराए जाने हेतु हितग्राहियों से संपर्क करते हुए लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों से भी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी सप्ताह में कम से कम दो दिवस सघन फील्ड भ्रमण करते हुए हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण ने आह्वान किया कि वे ग्राम स्तर पर संचालित होने वाले विद्यालय, शिक्षकों के समय पर स्कूल पहुंचने, बेहतर शिक्षण, आंगनवाडी के सुचारू संचालन, मध्यान्ह भोजन का गुणवत्ता पूर्ण और समय पर वितरण की मॉनिटरिंग भी करें। जहां भी शिकायत अथवा कोई समस्या हो तत्काल संबंधित अधिकारी को जानकारी दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत जितेन्द्र सिंह तोमर सहित बडी संख्या में सरपंच, सचिव, जीआरएस, गणमान्यजन सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।