समझाइश के बाद रुका बालविवाह , बिना दुल्हन लौटी बारात

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिऐ ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160528-WA0042-1

अलीराजपुर जिले के ” चंद्रशेखर आजाद नगर ” के अंतर्गत आने वाले ” डूंगलावानी” गांव मे जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप कर समझाइश के जरिए एक ” बाल विवाह ” रुकवा दिया । टीआई आजादनगर ” एसपीएस चौहान ” ने बताया कि ” एसपी कुमार सौरभ ” की ओर से इस संबध मे निर्देश प्राप्त हुऐ जिसके बाद तहसीलदार आजादनगर , महिला बाल विकास अधिकारी आजादनगर एंव टीआई मय बल के डुंगलावानी पहुंचे जहां ” रजनंता” नामक लडकी की शादी हो रही थी ओर बारात झाबुआ जिले के समोई गांव से युवक रवि पिता रतनसिंह उम्र 22 वर्ष लेकर आया था ।IMG-20160528-WA0041-1

पुलिस ओर प्रशासन के अघिकारियों ने दोनो पक्षों को समझाइश दी । राशन कार्ड मे लड़की की उम्र 18 है लेकिन मार्कशीट मे तीन महीने कम थी लिहाजा समझाइश पर दोनो पक्ष मान गये ओर शादी टाल दी गयी ।