सकल व्यापारी संघ ने लोगों को कोविड 19 व स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए निकाली रैली

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर 

नवगठित सकल व्यापारी संघ ने नगर के व्यापारियों को स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों से अवगत कराने हेतु नव वर्ष के प्रथम दिवस पर एक जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो में निकाली जिसमें व्यापारी गणों ने अपने हाथ में तख्ती लेकर इस स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों को दर्शाया साथ ही मास्क का वितरण किया समस्त व व्यापारियों से अनुरोध किया के वह अपनी दुकान व आसपास के क्षेत्रों में किसी प्रकार की गंदगी ना होने दें एवं स्वच्छता बनाए रखें ग्राहक को भी इस बात से सचेत करें कि वह सफाई का ध्यान रखें साथ ही मास्क का उपयोग करें व 2 गज दूरी बनाए रखें। एवं समस्त व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह सकल व्यापारी संघ से जुड़कर अपने व्यापार के हित में कार्य कर सहयोग करने का अनुरोध किया। इस जागरूकता रैली में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन शाह,सचिव निर्मल (बंटी) जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य याकूब भाई खत्री,सैफी भाई पतासिया व सभी व्यापारी संगठन से एक-एक प्रतिनिधि उपाध्यक्ष के रूप में सम्मिलित हुए इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में जागरूकता रैली के सदस्य व कोषाध्यक्ष संतोष माली एवं अब्बास साइकिल वाले का प्रमुख योगदान रहा अंत में यह रैली बस स्टेशन स्थित स्थानीय आजाद ग्राउंड में संपन्न हुई। जहां पर रैली सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य मनीष शुक्ला ने संबोधित किया सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।