श्रीमद भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र ने जागरुकता के लिए चलाए विभिन्न आयोजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

श्रीमद् भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा समाज में नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण जल संरक्षण, ऊर्जा संवर्धन और एसटी एससी की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को निशुल्क कोचिंग क्लासेस, जीवदया कन्या पूजन, गायत्री महायज्ञ के माध्यम से 12 जून से 23 जुलाई तक चलाया गया, उसका समापन कार्यक्रम थांदला शहर में 23 जुलाई चंद्रशेखर आजाद जयंती के उपलक्ष्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कलसिंह भाबर एवं मुख्य अतिथि संत गोविंदाचार्य गो भक्त सचिव विश्व गीता प्रतिष्ठान रामानुज कोट रामघाट उज्जैन, मुख्य वक्ता पूजनीय जैन संत महाराज का आशीर्वाद मिलेगा।
)