वैकुंठ धाम पर सात दिनी अखंड नाम संकीर्तन में जुट रहे धर्मावलंबी

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर सात दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह चल रहा है। नाम संकीर्तन सप्ताह मे जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं आसपास से नाम संकीर्तन में भक्त भजन मंडलियों द्वारा एवं भक्त जनों द्वारा अखंड साप्ताहिक नाम संकीर्तन में सम्मीलित हो धर्म लाभ ले रहे है। नाम संकीर्तन सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अखंड नाम संकीर्तन पाठ भक्त जनों द्वारा किया जा रहा है। सात दिवस तक 4 प्रहर की महाआरती एवं भगवान वि_ल, सरस्वतीजी एवं सरस्वती स्वामी महाराज की प्रतिमा के आकर्शक श्रंगार किए। नाम संर्कीतन सप्ताह प्रारंभ के पूर्व महाअनुष्ठान का आयोजन न्यास मंडल द्वारा किया गया था। नाम संकीर्तन सप्ताह का समापन 21 जनवरी को महाआरती एवं प्रसादी के साथ होगा। अन्नदाताजी की पादुका महापूजन का लाभ भी श्रद्धालुओं द्वारा लिया जा रहा है। 14 जनवरी से चल रहे नाम संकीर्तन सप्ताह में न्यास मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष श्रीरंग आचार्य, कंचनभाई पाटनवाडिया, कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, सचिव जया पाठक, संयोजक किशोर आचार्य, तुषार भट्ट, ओमप्रकाश बैरागी सहीत न्यास मंडके सदस्यों व प्रभारियों ने बताया कि प्रतिदिन नगर के व अन्य स्थानों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मलाभ लिया जा रहा है व सभी श्रद्धालुओं से 21जनवरी को होने वाले समापन समारोह में महाप्रसादी एवं महाआरती का धर्मलाभ लेने हेतु श्रद्धालुओ से अपील की।

)