वेक्सीन का पहला डोज -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली में 20 मार्च को लगाया जाएगा

- Advertisement -

विजय मालवी,बड़ी खट्टाली 

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत आम लोगों को 20 मार्च शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली में वेक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा। आमजनों में 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग शामिल होंगे। डॉ गेहलोत ने जानकारी देते हुवे बताया कि इससे पहले जिला अस्पताल व सामुदायिक अस्पताल में टिका लगाया जा रहा था। लेकिन अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली में भी 20 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वेक्सीन का टीका लगाया जाएगा। आमजन वैक्सीन लगाने में किसी प्रकार के भ्रम में ना रहे यह वैक्सीन हमारे जीवन को सुरक्षति रखने के लिए महामारी से लड़ने में भविष्य में आप की रक्षा करेगा।


कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए मास्क, दो गज दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। पहले दौर में 45 से 60 वर्ष के बीच में ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।
के.सी गेहलोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टाली