विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===

झाबुआ आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने भेंट कर उनसे आलीराजपुर में शासकीय कन्या महाविद्यालय खोलने ओर जिले की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने सम्बन्धी ज्ञापन सौपा। पटेल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अलीराजपुर में शासकीय कन्या महाविद्यालय नहीं होने से क्षेत्र की छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान में करीब 3500 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। इनमें छात्राओं की संख्या 1800 है। हर वर्ष इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर छात्राओं को बहुत परेशानियां आती है। प्रवेश नहीं मिल पाने के कारण अन्य जिलों में उन्हें जाना पड़ता है। इसमें  ग्रामीण क्षेत्र की गरीब आदिवासी छात्राओं को बहुत  परेशानियां आती है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कन्या महाविद्यालय है, परंतु अलीराजपुर में नही है। आप ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यदि यहां कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति मिलती है, तो यहां भवन की भी कोई परेशानी नहीं है। यहां फतेह क्लब मैदान के पास एक भवन रिक्त पड़ा है। इसमें 1972 से लेकर 1982 तक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  का संचालन होता रहा था। शासन स्तर से कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति मिलती है, तो शासन को यहां भवन संबंधी कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। नगर पालिका भी भवन उपलब्ध कराने को तैयार है। इसके अलावा पटेल ने जिले की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की । आपने बताया कि जिले में लंबे समय से बीईओ, प्राचार्य, व्याख्याता, बीआरसी आदि शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। साथ ही जिले में नियम विरुद्ध  तरीके से बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं के अटैचमेंट भी कर रखे है। शिक्षकों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल अक्सर बंद रहती है। यहां शिक्षकों की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी वजह से प्रतिवर्ष जिले का रिजल्ट भी खराब रहता है। आपने नियमानुसार ईमानदारी पूर्वक शिक्षक शिक्षिकाओं के युक्तियुक्त करण करे जाने की बात भी मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को उत्कृष्ट ओर बेहतर बनाये जाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने पटेल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में वे शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओम राठौर, सानी मकरानी, खुर्शीद दीवान, राजेश चौधरी, चितल पंवार, सिराजुद्दीन पठान, रविन्द्र वाणी आदि उपस्थित थे।

 

)