विधायक भूरिया को कार्यकर्ताओं ने शिकायतों की लंबी फेहरिस्त बताई

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विधानसभा क्षेत्र जोबट की युवा एवं लोकप्रिय विधायक सुश्री कलावती भूरिया आज आम्बुआ प्रवास पर आकर कार्यकर्ताओं से मिली जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं की शिकायतों की लंबी लिस्ट मौखिक बयान कि जिन्हें अतिशीघ्र निराकरण का आश्वासन उन्होंने दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सेक्टर प्रभारी अमानुल्लाह पठान की माताजी हज यात्रा पर जा रही है जिन्हें यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया 27 जुलाई को उनके निवास पर पहुंची तथा कार्यक्रम में शामिल हुई इसके बाद वे आम्बुआ ग्राम पंचायत सभागार में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जहां पर सबसे पहले उन्होंने पंचायत भवन में अस्त.व्यस्त पड़ा सामान गंदगी आदि को देखा तथा नाराज हुई उन्होंने सचिव से यहां व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। चूंकि विधायक पूर्व में झाबुआ जिला पंचायत की 15 वर्ष से अधिक समय तक अध्यक्ष रह चुकी है अत: पंचायत के बारे में उन्हें अधिक जानकारी है जिसमें संबंधित कई बातें उन्होंने सचिव को निर्देशित किया। कार्यकर्ताओं द्वारा आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में विगत 2 माह से चिकित्सक नहीं होने तथा स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनिर्यायतताओं की लिखित शिकायत उन्हें दी इसके अलावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने शौचालयो का भुगतान हितग्राहियों को नहीं होने की भी शिकायत की गई तथा भुगतान उनके खातों में जमा करने के निर्देश दिए। विधवा पेंशन के प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को कहा साथ ही भवन कर जल कर प्रकाश कर आदि की वसूली करने, कस्बे में बिगड़ रही विद्युत व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए। विधायक कलावती भूरिया, स्वर्गीय रामलाल चौहान के पुत्र श्यामलाल चौहान की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण शोक संतप्त परिवार से मिली तथा उन्हें सांत्वना प्रदान की। इस दौरान विधायक के साथ स्थानीय कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
)