विधायक पटेल ने स्कुलो में किया निशुल्क साईकिलो  व पाठय पुस्तको का वितरण 

- Advertisement -

*प्रदेश सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयासरत-विधायक पटेल*

फिरोज खान @आलीराजपुर

मप्र सरकार की महत्वपूर्ण निशुल्क साईकिल एवं पुस्तक वितरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को नानपुर एवं लक्ष्मणी के शासकीय कन्या एवं उमावि में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने पात्र छात्रो को साईकिलो का वितरण किया। श्री पटेल ने छात्रो को तिलक लगाकर व फुलमाला पहनाकर स्वागत के करते हुए निशुल्क् पाठय पुस्तके प्रदाय की। ग्राम नानपुर एवं लक्ष्मणी स्कुल मे विधायक पटेल ने कार्यक्रम की पुजा-अर्चना स्कुल के चपरासी से समपन्न कराई। इस अवसर पर छात्र-छात्राए, स्कुल प्रार्चाय व स्टाफ सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन उपस्थित थे।

अच्छी पढाई कर माँ-बाप ओर गांव का नाम रोशन करे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों के हित की जो भी योजनाएं है उन्हें समय पर ही पूरा किया जाए। उनके निर्देश पर ही कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि हम शिक्षण सत्र के आरंभ में ही विद्यार्थियों को साईकिलें वितरित कर रहे है। श्री पटेल ने कहा कि छात्र इस देश का भविष्य है ओर वह अच्छी पढाई कर उच्च पदो पर पहुंचे। छात्र अपने माता-पिता के सपनो को साकार करते हुए गांव का नाम रोशन करे। श्री पटेल ने उपस्थित छात्रो से आग्रह किया की वह मोबाईल से परहेज करे। मोबाईल की लत विधार्थियो के ध्यान को भटका देती है, जिससे अध्यापन मे बाधाए आती है। श्री पटेल ने उपस्थित छात्रो को फेशनेबल कटिंग का त्याग कर स्कुली ओर सादी कटिंग कराने के लिए भी प्ररित किया। उन्होने स्कुल के प्रार्चाय एवं शिक्षको को निर्देश दिए कि स्कुलो मे छात्र की सादी कटिंग नही होने पर संबधित छात्रो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दोरान छात्र-छात्राओ ने विधायक पटेल को स्कुल भवन की समस्याओ सहित स्कुल शिक्षको की कमी को दुर करने की मांग की। श्री पटेल ने छात्रो को आश्वासन देते हुए कहा कि स्कुलो की सभी समस्याओ का निदान शिघ्र ही किया जाएंगा। इस दौरान विधायक पटेल ने ग्राम नानपुर के शासकिय हाईस्कुल नवीन भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर भवन का समय सिमा मे कार्य पुर्ण करने के उचित निर्देश दिए। इस अवसर पर नानपुर सरपंच सावन मारु, खरकुंआ सरंपच केलाश भाई, कांग्रेस आईटीसेल के सोनू वर्मा, विक्रम भाई, फिरोज पठान, राकेश भारती, नानपुर एवं लक्ष्मणी प्रार्चाय सहित शिक्षक मोजुद थे।

)

 

——————