विधायक पटेल ने की मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख किराये के मकान में रह रहे सभी विद्यार्थियों को आवास भत्ते देने की मांग

- Advertisement -

जितेंद्र (राज) वाणी, नानपुर
अलीराजपुर के युवा विधायक मुकेश पटेल ने चुनाव में विजय होने के बाद से ही आदिवासी बाहुल्य जिलों में आदिवासी समाज की विभिन्न मांगों को लेकर अपना पक्ष रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण अंचलों से शहर की ओर पहुंचे बच्चे अपने अध्ययन कार्य के लिए किराया का मकान लेकर रहते हैं। शासन कि अन्य योजनाओं के साथ आवास भत्ता योजना भी पर भी गंभीरता ले। विधायक पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 39 जिले जो आदिवासी बाहुल्य जिले हैं। उन जिलों के बच्चे ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं कर पाते हैं, जिन्हें ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की सुविधा दी जानी चाहिए। 39 जिलों में 21हजार 294 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें से 4830 बच्चों के फार्म स्वीकृत किए हैं। शेष बच्चे इन सुविधाओं से वंचित है। इन्हें शीघ्र ही यह सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। जिससे उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके।
)