विधायक कलावती भूरिया ने विद्युत ट्रांसफार्मर की शुरुआत, ग्रामीण इलाकों में मिलेगी बिजली

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ीखट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक  कलावती भूरिया ने मंगलवार शाम को ग्राम पलासदा में विधायक निधि से स्वीकृत दो लाख इक्यावन हजार की लागत से निर्मित विधुत डीपी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर रमेश मेहता , चेनसिंग डावर ,सुल्तान खत्री, वेरसिंग पटेल , महेश मेडा, जाकिर मकरानी, निर्भयसिंह पटेल,जितेंद्र सिंह ,वेस्ता भाई सहित क्षेत्र के कांग्रेस जन मशनी,पलासद, घटवानी, छोटी खट्टाली,भीति के कांग्रेस जन उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वागत भाषण चेनसिंग डावर ने दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने क्षेत्रय विधायक द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की प्रशंसा की एवं कहा कि विधायक के प्रयास से इस गाँव मे विद्युत डीपी लगने से ग्रामीणों को रबी फसल पकाने में सुविधा रहेगी इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलावती भुरिया ने कहा कि ग्राम पलासदा के ग्रामीण की मांग पे मेने विधायक निधि से उक्त विद्युत ट्रांसमीटर लगवाया है। आपने कहाँ की सीघ्र ही घटवानी,भीति , मशनि,चमरबेगड़ा में विद्युत डीपी विधायक निधि से लगवाई जाएगी साथ ही ग्राम चमरबेगड़ा के झोजगा फलिया एवं घटवानी में पेयजल हेतु हैंडपंप खनन करवाये जाएंगे साथ ही मशनी में भी ग्रामीणों की मांग पर हैंड पंप खनन का आश्वासन दिया इसके पूर्व विधायक का ग्राम पलासदा में ढोल धमाको से ग्रामीणों ने स्वागत किया ग्राम पलासदा में विधायक का स्वागत पुष्प हारो से चेनसिंग डावर, सुल्तान खत्री , प्रताप मशनि निर्भयसिंह पटेल, वेरसिंग सिंधी, जितेंद्र पलासदा , भरतसिंह मशनि , दरयावसिंह , रोबिन , दिलु कनेश , लालसिंगन पटेल भीति ने किया विधायक का साल एवं श्रीफल से स्वागत चेनसिंग डावर मित्र मंडल द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया । ग्रामीणों ने व महिलाओं ने अपने बीच विधायक को पाकर खुशी जाहिर की व समस्याओ से अवगत कराया विधायक ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का हर संभव निराकरण करूँगी।