विधानसभा की तारीख नजदीक आते ही अटकलों का दौर शुरू, कलावती भूरिया ने किया मतदाताओं से जनसंपर्क

- Advertisement -

फिरोज खान (बबलू) की खास रिपोर्ट-
विधान सभा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। त्योहारों में नेताओं का मंदिर ओर गांव में त्योहारों को लेकर गांव में मिलन समारोह का दौर भी शुरू हो गया है। वही अभी दोनों प्रमुख दलों में प्रत्याशियों को लेकर टिकट का असमंजस बना हुआ है। परन्तु अपने वरिष्ठ नेताओ की हरी झंडी मिलने के बाद अपने स्तर से जनता से संपर्क चालू कर दिया।

हाट बाजार में कलावती भूरिया त्योहारों की बधाई देने पहुंची-
आज हाट बाजार बरझर मे झाबुआ जिला पंचायत कलावती भूरिया नवरात्री के त्योहारों पर बरझर अपने समर्थकों के साथ पहुंची ओर हाट बाजार दुकानदारों व अपने समर्थकों के घर पहुंचकर नव रात्री त्योहार की बधाई दी। वही गांव में मां कालिका मंदिर पहुचकर मां कलिका का आशीर्वाद भी लिया।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण राठौड़, इरशाद खान, महेश मावी, वसीम मकरानी, सोमला बारिया, वनराज सेजावाड़ा, लईक शेख, छीतुसिंह मावी, हीराभाई बड़ा खुटाजा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

दोबारा सर्वे के चलते सूची रोकी
मालवा निमाड़ के कांग्रेस प्रत्याशियों के सिग्नल नाम की पहली लिस्ट जारी होनी थी जिसमे अलीराजपुर व जोबट विधानसभा के प्रत्याशी के नाम भी घोषित होना तय माने जा रहे है। ऐसे मे अभी दिल्ली सीईसी से सूची रोक दी है। कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक इन सीटो पर दोबारा आंतरिक सर्व में जुट गये है जो सर्व के बाद दीपावली के आसपास पहली सूची जारी हो सकती है।

जोबट विधानसभा से कलावती भूरिया की अटकलें तेज
इधर झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के जोबट विधानसभा दौरा करने को लेकर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता कलावती भूरिया को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे देख रहे है। वही भूरिया के गांव-शहर में भ्रमण करने को लेकर जोबट विधानसभा सभा से आगामी चुनाव में कांग्रेस की दावेदारी की अटकलें भी तेज हो गई है। ऐसे मे इस बार जोबट विधानसभा मे रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।