विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने से छात्राओं की प्रतिभा पर चार चांद लगते हैं छात्राओं की प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही निखरती है :लोकेंद्र सिंह राजावत

- Advertisement -

राजेंद्र सिंह पटेल@

केसुर -पारितोषिक कार्यक्रम से छात्राओं की प्रतिभा विकसित होती है ओर उनमे निखार आता है विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए इससे छात्राओं की प्रतिभा पर चार चांद लग जाते हैं छात्राओं की प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही निखरती है एवं प्रतिभाओं को निखरने में सहायक है। केसुर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में धार जनपद उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राजावत ने कही इस अवसर पर दिलीप सिंह सिसोदिया दरबार, संजय टेबा, सरपंच श्रीमती अनीता दिनेश खत्री ,इसाक मंसूरी, नेताजी दिनेश खत्री ,गजेंद्र सिंह पटेल राजेंद्र सिंह पटेल , मांगीलाल जी सेठिया बंटी बना उपस्थित थे छात्राओं ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें धार जिले में प्रथम नाटक अंधविश्वास की प्रस्तुति को सभी ने सराहा छात्राओं ने रंगोली से अनेक रंगोलियां बनाई जिसमें भ्रूण हत्या पर्यावरण देश की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला विद्यालय के भृत्य रतनलाल राठौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया मेरा देश मेरा प्रदेश की टीम ने भी छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया कार्यक्रम का संचालन विनोद विश्वकर्मा ने किया आभार प्राचार्य संजय उपाध्याय ने माना।