पौधों को रक्षा सूत्र बाधा,जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

- Advertisement -

अजय मोदी @ वालपुर

नदी एम्बुलेंस कार्यक्षेत्र रेवा सेवा संस्कार केंद्र जलसिंधी तह. सोंडवा, जिला अलीराजपुर में बच्चों एवं वनवासी भाई बहनों द्वारा माँ नर्मदा जी का जल कलश में लेकर रक्षा सूत्र लगाए गए,पौधों को रक्षा सूत्र बाधा कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

नर्मदा समग्र नदी एम्बुलेंस प्रभारी राजेश जादम ने बताया कि मां नर्मदा जी एवं पर्यावरण संरक्षण,संवर्धन हेतु नर्मदा समग्र प्रतिवर्ष रक्षा सूत्र एवं वृक्ष सूत्र कार्यक्रम मां नर्मदा जी के तट से लगे घाटों पर करता है इस गतिविधि में जिस प्रकार बहन अपने भाई को अपनी सुरक्षा रक्षा हेतु रक्षाबंधन बांधती है और अपेक्षा करती है कि मेरा भाई मेरी रक्षा करेगा वैसे ही नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता मां नर्मदा जी अमरकंटक उद्गम से समापन तक मां नर्मदा जी का जल कलश में लेकर रक्षा सूत्र बानते हैं, एवं मां नर्मदा जी के किनारो को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संकल्प लेते है।