वाणी समाज ने दशा मुंडन के बाद मुक्तिधाम पर चलाया सफाई अभियान

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
स्व ताराबाई वाणी की दशा कार्यक्रम में गणपत परिवार ने अनोखे तरीके से मुंडन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। पत्रकार जितेंद्र वाणी राज को मातृशोक 9 जनवरी को हुआ था जिसका उक्त कार्यक्रम दशा मुंडन कार्यक्रम में बताया कि ग्राम का सबसे बड़ा गणपत शा परिवार है जहां लगभग 200 सदस्य वाणी समाज का परिवार है। दशा मुंडन कार्यक्रम के बाद समाजजनों ने मुक्तिधाम पर साफ सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कटीली झाडिय़ों को हटाया गया तथा नहाने के दौरान जमीन पर कपड़े रखते थे जिनमें चीटियां व अन्य जहीरले जंतु चढ़ जाते हैं इसी के मद्देनजर कपड़े सुखाने के लिए तार बांधे गए व वाणी समाज के लोगों ने कई माह से बंद पड़े हैंडपंप भी सुधरवाया। मुक्तिधाम पर साफ सफाई करने के दौरान अखिलेश वाणी, निलेश, रमेश, कमलेश, विजय, अनिल, जयंती, गोलू, रौनक, राकेश, भूरालाल आदि युवाओं ने कड़ी मेहनत की, जिसके बाद नगरवासियों ने प्रशंसा की। वहीं नानपुर मुक्तिधाम पर वॉलबाउंड्री के विधायक मुकेश पटेल को अवगत करवाया। विधायक पटेल ने कहा वे जल्द ही नानपुर आकर मुक्तिधाम में जो भी समस्याएं हो रही है उसे दूर करेंगे।
)