वर्षा जनित बीमारियों ने पांव पसारे दवा नहीं छिड़कने से मच्छरों की भरमार

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 इस वर्ष क्षेत्र में बारिश की अनियमितता बनी हुई है कम वर्षा के बावजूद जहां-तहां गड्ढों में भरे पानी में मच्छरों की भरमार हो रही है । गटरों पर पसरे अतिक्रमण के कारण सही तरीके से सफाई नहीं होने से भी मच्छर पनप रहे मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं होने से इनकी संख्या बढ़ रही है।

क्षेत्र में इन दिनों मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो कि वर्षा जनित बीमारियों के कारण बताई जा रही है । क्षेत्र में अभी कोरोना के मरीज तो नहीं मिल रहे हैं । मगर सर्दी खासी बुखार के मरीज सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों मैं भीड़ बढ़ रही है । बीमारों में बच्चों की भी संख्या दिखाई दे रही है। अधिकांश बीमार कोरोना जांच के डर के कारण निजी तथा झोलाछाप चिकित्सकों के पास इलाज करा रहे हैं कस्बे में गटरों के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई कर्मी सफाई नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण भी गंदगी में मच्छर पनप रहे हैं भविष्य में मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया के साथ-साथ कोरोना का वार ना हो जाए इसकी आशंका बनी हुई है।