लड़के से दोस्ती रखने की किशोरी को मिली सजा, रिश्तेदारों ने बाल काटकर किया जलील

- Advertisement -

फिरोज खान(बबलू) ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के डाबड़ी गांव में कुछ रिश्तेदारों ने एक किशोरी को एक युवक के साथ दोस्ती करने की सजा उसके सिर के बाल काटकर अपमानित करके दी। घटना विगत 25 फरवरी की है, मामले में 27 फरवरी की रात को एफआईआर दर्ज की गई और आज 28 फरवरी को मामले के चार में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडिश्नल एसपी बिट्टु सहगल ने बताया कि 27 फरवरी की रात को डाबड़ी गांव की है एक किशोरी अपने मां-बाप के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई कि उसके ही गांव के कुछ रिश्तेदारों ने एक युवक के साथ कथित दोस्ती को उसकी चरित्रहीनता घोषित करते हुए उसे मारा-पीटा तथा उसके सिर के बाल काटकर उसे जान से मार देने की धमकियां भी दी। एडिश्नल एसपी सहगल ने आगे कहा कि यह पूरा घटनाक्रम जिला मुख्यालय अलीराजपुर से 23 किलोमीटर डाबड़़ी गांव के होली फलिया का है। एएसपी सहगल के मुताबिक किशोरी ने बताया कि वह विगत वर्ष मजदूरी करने गुजरात गई थी, जहां उसकी दोस्ती अलीराजपुर जिले के ही सुमनियावाट गांव के भंगडिया नामक युवक से हो गई थी। विगत 25 फरवरी को जब वह अपने गांव डाबडी में थी तब भंगडिया ने उसे फोन कर अलीराजपुर में बस स्टैंड पर मिलने बुलाया था। वह बस स्टैंड पर पहुंचकर भंगडिया का इंतजार कर रही थी, तभी रिश्ते के उसके चाचा व कुछ अन्य परिजन आ गए और उसे जबरन गांव ले आए और फिर एक सार्वजनिक स्थल पर कैंची से उसके काका ने उसके बाल उतारे और रिश्ते के दूर के भाई ने कटे बालों का गुच्छा उसकी कमीज के अंदर डाल दिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता रोती रही लेकिन परिजन उसे चरित्रहीन घोषित कर प्रताडि़त करते रहे। मामले का एक आरोपी ने वीडियो भी बनाया जो कुछ सोशल वाट्सएप ग्रुप में वायरल भी कर दिया। एएसपी सहगल के अनुसार मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 011/2020 धारा 294, 323, 354(क) (1)(आईवी) 506, 34 लैंगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा 7 एवं 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी ने बताया कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

नोट- चूंकि आरोपी भी नाबालिग (15 वर्षीय) के रिश्तेदार है इसलिए उनके नाम नहीं दिए जा सकते एवं सभी चेहरों की पहचान छिपाने के लिए ब्रलर किया गया है।
)