रियासत कालीन दिल्ली दरवाजा हुआ धराशायी

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

विगत दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से अलीराजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम आली में प्राचीन किले का रियासत कालीन दरवाजा धराशायी हो गया है। यह दरवाजा दिल्ली दरवाजा के नाम से प्रसिद्ध था। दरवाजे के गिरने से रास्ता भी बंद हो गया है, आवागमन बाधित है, जिससे ग्रामवासियों को समस्या आ रही है। उल्लेखनीय है, की ग्राम आली में प्रतिवर्ष दरगाह पर भव्य उर्स का आयोजन भी होता है। रास्ता बंद होने से दरगाह पर दर्शन करने जाने वालों को भी परेशानी हो रही है। लगातार हो रही बारिश और पुरातत्व विभाग की लापरवाही से किले की दीवारें भी जर्जर व कमजोर हो रही है। समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है। उक्त जानकारी दरगाह के सेवादार आली बाबा ने दी।

)