राजमिस्त्री-ठेकेदार सम्मेलन में मृत मिस्त्री के परिजन को जेके सीमेंट ने दिया 1 लाख रुपए का बीमा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राजमिस्त्री और ठेकेदार सम्मेलन पेटलावद में शुक्रवार शाम को संपन्न हुआ, जिसमें एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में मृत मिस्त्री हीरालाल लछेटा के परिवार को 1 लाख रुपए की बीमा राशि जेके लक्ष्मी सीमेंट की ओर से प्रदान की गई। 7 जून को दुर्घटना में लछेटा का निधन हो गया था उनका बीमा जेके लक्ष्मी कंपनी द्वारा किया गया था। कंपनी द्वारा मिस्त्रियों का बीमा नि:शुल्क किया जाता है, जिसके तहत शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लछेटा की पत्नी पारिबाई को कंपनी द्वारा एक लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया। यह पूरे प्रदेश का पहला वाकया है, जिसमें किसी सीमेंट कंपनी ने मिस्त्री का बीमा कर मृत्यु पर 1 लाख रुपए दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जीएस चोयल एमएस, डॉ उर्मिला चोयल, जेके लक्ष्मी के आल इंडिया हेड टेक्निकल सर्विसेस एसआर चिटनीस नईदिल्ली, झोनल हेड डीएन नागर, राज गोपाल नागर, राजेश गुप्ता, रितेश जैन, चंदन पाटीदार, सुमित प्रतापसिंग और कार्यक्रम के आयोजन गजेंद्र कुमार काग भी उपस्थित थे। इसके साथ ही इंजीनियर मिथलेश भाटी, पेमा चोयल, ओमप्रकाश चोयल, हरि पाटीदार भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस आयोजन में लगभग 150 से अधिक स्थानीय ठेकेदार और राज मिस्त्रियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार गजेंद्र कुमार काग ने माना।