रतजगा कर शांति के लिए की इबादत

- Advertisement -

“रात भर इबादत कर अमन चैन की मागी दुआ”

अलीराजपुर लाइव डेस्क के लिऐ फिरोज खान बबलू ।

मस्जिद को आकष॔क तरीके से सजाया गया है ।
मस्जिद को आकष॔क तरीके से सजाया गया है ।
इन बच्चो ने दिखाया उत्साह
इन बच्चो ने दिखाया उत्साह
रोजेदार फरदीन
रोजेदार फरदीन

” नो वषॅ के बालक ने पुरे रखै रोजे तो चार बच्चो ने किया पुरा कलामे मजीद”

मुस्लिम समाज का पवित्र त्योहार “रमजान” माह जो की  मंगलवार को 26 वा रोजा व 27 वी शबै कद्र की रात को  बरझर सहित पुरे अलिराजपुर जिले मे मस्जिदो मे रोशनी कर , रात भर इबादत कर अल्लाह से अमन चैन व बरसात गिरने की दुआ मागी उधर

आजाद नगर की हुसेनी मस्जिद व जामा मस्जिद मे भी रोशनी कर रात भर इबादत की साथ ही हुसेनी मस्जिद मे चिश्तीया कमेटी ने समाज जनो के लिये इफ्तार पाटीॅ रखी ।

सभी जगह मस्जिदो मे पैश इमामो ने नमाजे तराबी पढाने के बाद सभी मोमिन भाईयो दाॅरा इबादत का दोर रात भर चलता रहा । साथ ही मरहुमो के लिये रात 12 बजे कब्रस्तान पहुचकर दुआ मागी । जो इबादत का दोर सबेरे (सहरी) 4:18 बजे 27 वा रोजा रख कर फजॅर नमाज बाद खत्म हुआ । बरझर मदरसे मे बच्चै पढने वाले फरदीन खान , फरहान खान , शोहिल खान व फरहीन खान ने कलामे मजीदै (कुरआन शरीफ) पुरा करने पर इन चारो की होस्ला अबजाई करने के लिये फुलो से इतकबाल किया ।

साथ तीन साल से 9 वषीॅय फरदीन खान रोजा रखते आ रहा है जो पहले साल 12 व दुसरे साल 19 रोजे रखे थै । इस रमजान मुबारक पर बुधवार को पुरे 27 वा रोजा रख कर एक मिशाल कायम की । बरझर मे पहली बार एक 9 वषॅ के बच्चै ने पुरे रोजे रखने की हिम्मत दिखाई है । इस बार 36 वषॅ बाद सबसे लम्बे वक्त के रोजे होने कै बाद भी फरदीन खान ने रोजे रखे है । फरदीन , फरहान , शोहल , फरहिन ने  (कुरआन मजिद) पुरा करने पर पैशइमाम , ग्राम के हाजी , बुजुगॅ , बङो ने होस्ला अफजाई कर बधाई दी ।