रज्जब की 27वीं शब में बोहरा समाज के बच्चों ने रोजा रख, अल्लाह से मांगी दुआएं

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी@ नानपुर
वर्ष मे एक दिन खास दाऊदी बोहरा समाज के नन्हे मुन्ने बच्चो को रोजा कराया जाता है जिसे “मोअतीयुस्सवालात” के नाम से जाना जाता है। रज्जब की 27,मी तारिख को नानपुर के दाऊदी बोहरा परिवार के नाते-पोतो ने उक्त रोजा रख सवाब मे सामिल हुए। 7-माह की बिटिया बेबी-अमतुल्ला मोहम्मद मारवाड़ी(कुक्षी), मोहम्मद ताहा दाऊदी, बतुल इब्राहीम राज,रुकय्या शब्बीर लोखण्डवाला(धार), इन्शीया मोईज़ मर्चेंट(पुणे), सकीना मोहम्मद मण्डी(कुक्षी), बुरहानुद्दीन शब्बीर लोखण्डवाला(धार), बतुल हमजा मर्चेंट, हुसैन मुरतज़ा मर्चेंट, बुरहानुद्दीन हुजैफा जाना, मुफद्दल हुजैफा राज, इदरिश हुजैफा जाना, बुरहानुद्दीन हुजैफा मर्चेंट, अम्मार युसुफ राज,सैफुद्दीन मु.बुरहानुद्दीनभाई मुनीम (हैदराबाद) इत्यादि बच्चों के रोजा रखने पर समाज के सदर शैख अकबरभाई मर्चेंट, मु.कैज़ार दाऊदी, खुजैमा राज, पत्रकार शफ़क़त दाऊदी, इकबाल राज,हुसैनी मर्चेंट, मोहम्मदी मर्चेंट, शब्बीर खयडीवाला ने बच्चों के परिवार को मुबारकबाद पेश करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।