रक्त की कोई जाति धर्म नहीं होता : इंदौर जाकर दिया कैंसर पीडि़त को रक्त, दिया भाईचारे का संदेश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जागरूक युवा मंच खट्टाली के अध्यक्ष व टीम रक्तदुत अलीराजपुर के सक्रिय सदस्य शुभम मेहता जिनका रक्तसमूह एबी-निगेटिव है द्वारा 10वीं बार 10अक्टूबर को एमवाई अस्पताल इंदौर में भर्ती अय्यूब पिता सुलेमान निवासी देवास जिनको कैंसर है को जाकर अत्यन्त आवश्यक होने पर इंदौर पहुंचे और आज मंगलवार शाम को अपना रक्तदान किया। और मेहता ने आज के युग में जातिगत भेदभाव-धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ मानव धर्म की मिसाल कायम की। शुभम इससे पहले भी कई पुण्य कार्य कर चुके है। रक्त किसी जाति या धर्म के आधार पर नहीं बहता न उसका रंग अलग होता है सभी धर्म जाति के लोगों में एक ही रक्त बहता है जिसका रंग लाल होता है यही संदेश दिया शुभम मेहता ने। इनके इस नेक कार्य के लिए जागरूक युवा मंच खट्टाली व टीम रक्तदुत अलीराजपुर ने बधाई दी।