यूरोपीय कोच ने जिला स्तरीय खेल महासंग्राम में 9 गांवों के 650 बालक-बालिकाओं को दी ट्रेनिंग

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश-गुजरात में कार्य करने वाली संस्था प्रयास द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर के बरझर खेल परिसर में पहली बार जिला स्तरीय खेल महासंग्राम और विकास प्रदर्शनी का आयोजन 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर परखा गया है। आयोजन के लिए 9 गांव के लगभग 650 बालक-बालिकाओं को लातविया (यूरोप) के अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कोच द्वारा दी 45 दिन से अनेक प्रकार के खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है। फलस्वरूप अनेक बालकों का तम्बाकू सेवन, गाली गलौच की आदत लगभग समाप्त हुई है एवं उनकी शाला में नियमितता भी बढ़ी है कई बालक-बालिकाओं ने अंग्रेजी के अनेक शब्दों का उच्चारण एव प्रयोग सीख लिया है और अनेक बालक-बालिकाएं अब संस्था द्वारा बाल दिवस के दिन चंदशेखर आजाद नगर के 46 शालाओं और छात्रावास में स्पोर्ट्स किट एव स्वच्छता किट का वितरण का कार्य क्रम भी रखा गया है। आयोजन का उद्घाटन चंद्रशेखर आजाद नगर के विधायक माधौसिंह डावर, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा किया जाएगा। जिला और खंड स्तर के स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एव अन्य अधिकारी भी आमंत्रित है। खेल परिसर को दुरूस्त ओर आयोजन योग्य बनाने हेतू ग्राम पंचायत के सरपंच का विशेष सयोग रहा प्रयास ओर संस्था के साझेदार चाइल्ड फण्ड इंडिया अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस सेज (सीएसएएन) में शिक्षा, साक्षरता, स्वच्छता स्वास्थ्य, रोजगार और युवक-युवतियों के विकास के लिए कार्यरत है।