युवा मतदाताओं में दिखा जोश तो हर उम्र के मतदाता ने किया लोकतंत्र के महापर्व में मतदान

- Advertisement -

भूपेंद्र सिंह नायक, पिटोल
झाबुआ रतलाम अलीराजपुर लोकसभा के चुनाव में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी उम्र के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दो मतदान केंद्रों पर काफी लंबी लाइनें दिखने लगी परंतु जैसे जैसे सूर्य देवता ऊपर अपने तेवर दिखा रहे थे । वैसे वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन छोटी होती गई गर्मी की वजह से मतदाता दोपहर 4 बजे के बाद घर से निकल कर मतदान के केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं प्रशासन द्वारा दिव्यांगों और निशक्तजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई जिससे उन्हें मतदान करने में सहूलियत हुई इसके पश्चात धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढक़र 4 बजे तक पिटोल के चारों बूथों पर 70 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया । पिटोल एवं आसपास के ग्रामों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा दोनों ही दलों के नेताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जानकारी ली। कांग्रेसी सांसद प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया पिटोल एवं आसपास के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी से सांसद पद के प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर पिटोल एवं आसपास के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। वहीं सोशल मीडिया पर जागरूकता के कारण क्षेत्र के युवा मतदाता भी इंदौर से पढ़ाई और सर्विस कर रहे थे वह भी पहुंचे एवं गुजरात अहमदाबाद से युवा मतदाता मतदान करने पिटोल आए इंदौर से आए चिराग नायक ने बताया कि मेरे पापा और परिवार वालों के कारण पहली बार इंदौर से मतदान करने आया मतदान किया करके मुझे अच्छा लगा। वहीं हितांशी ठाकुर अपने ससुराल में बड़ौदा से से मतदान करने पिटोल आई सुरेश पंचाल भाबरा से अपने परिवार के साथ आए तो अहमदाबाद में कई फार्मेसी कंपनियों में काम करने वाले लबाना समाज के युवा मतदाता है। उन्होंने मतदान किया वहीं इंदौर से विजय कुशवाह अपने परिवार के साथ वोट डालने आए थे परंतु उनका मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल पाए क्योंकि अब वह इंदौर रहते हैं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं हो पाया गया क्योंकि पहले पिटोल रहते थे अब इंदौर में रहने कारण से इस वजह से बिना जानकारी के कारण उनका पिटोल में आना व्यर्थ हो गया।
)