युवाओं ने धार्मिक यात्रा पर जा रहे जत्थे को दी अनोखे ढंग से विदाई

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला
इस वर्ष से इन युवावों ने पावागढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन-चाय एवं नाश्ते की वयवस्था की है ग्राम के हनुमान मंदिर के सामने इन्होंने यह व्यवस्था की है यहां से जाने वालों को हाथ जोड़ कर प्रसादी लेने का आग्रह कर रहे है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्ष से ये युवा मंडल में ऐसे ग्राम में कई कार्य कर चुका है जो कि सराहनीय कार्य है युवा मंडल के ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मानव सेवा कार्य करने से मन को संतुष्टि मिलती है इस कार्य मे 20 युवाओं की टीम में कुछ मुस्लिम युवा भी अपना सहयोग देकर सांप्रदायिक सौहाद्र्र का परिचय बने हुए हैं। मंडल में राहुल वाणी, ब्रजेश ठकराल, राहुल ठकराव, अज्जू मंसूरी, निलेश भयडिय़ा, मिंटू हालदार, लकी वाणी, साजिद मकरानी, पियुष वाणी के कार्यों की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की है।

)