युवक शैलेंद्र वाणी की दुर्घटना में मौत, पुलिस की कार्रवाई बनी मौत की वजह

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में कल रात ट्रक की चपेट में आने से युवक शैलेंद्र वाणी की मौत हो गई। घटना के पूर्व अवैध रेत ले जाने वाले डम्परो के चालान बनाने से ट्राफिक जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। वहीं चालान व अवैध रेत का कारोबार करने वाले वाहन चालकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए चौराहे पर चर्चा का विषय बनी की नानपुर में ऐसे अवैध वसूली होती है कि वाहन चालक गुस्से में आकर ग्राम के अंदर ऐसी तेज गति से वाहन ले जाता है जिससे दुर्घटनाओं का होना वाजिब है। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम राजावाट से लेकर फाटा तक पुलिस अवैध वसूली करती है अवैध रेत अवैध शराब की वसूली खुले आम चौराहे पर वाहनों को रोक के पुलिस वसूली करती दिखना आम बात सी हो गई है। आज स्व शैलेन्द्र वाणी की मौत के पहले भी नानपुर थाने का सैनिक इंदरसिंह भी इसी अवैध वसूली शिकार हुए था। ग्राम में इस तरह प्रशासन की अनदेखी से ग्राम में आक्रोश पनप रहा है। वही मौत की खबर सुनते ही नगर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख शैलेंद्र वाणी को श्रद्धा-सुमन अर्पित की।

शवयात्रा में जुटे हजारों-
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक शैलेंद्र वाणी को अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया, लेकिन इंदौर ले जाते समय रास्ते में लगभग 2 बजे उनकी मौत हो गई। यह खबर फैलते ही नगर में मातम पसर गया तथा उनकी अंत्येष्टि आज नानपुर मुक्तिधाम पर की गई। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा नगर के साथ जोबट, अलीराजपुर, निवाली, आजादनगर, इंदौर, धार, सरदारपुर, गुजरात के नंदुबार, कुक्षी, धार, बड़वानी के साथ सैकड़ों आसपास के ग्रामीण पहुंचे। गौरतलब है कि कल रात को साई मन्दिर की आरती में शामिल होने जाने से पहले अपने बच्चो को घर पर लेने के लिए जा ही रहे थे कि एक ट्रक ने स्कूल चौराहे पर शैलेंद्र वाणी को भीषण टक्कर मार दी थी।
)

)