मेडिकल स्टोर की आड़ में किराना सामान बेचते पकड़ा टीआई ने दर्ज किया प्रकरण

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार , रायपुरिया

कोरोना संक्रमण के दौर में जहा शासन-प्रशासन खतरनाक बीमारी को रोकने हेतु समय-समय पर दिशा निर्देशों का पालन करवाने में लगा है किंतु आपदा को अवसर में बदल रहे लोग बाज नहीं आ रहे हैं मोहनकोट में मेडिकल स्टोर की आड़ में किराना सामान बेचते हुए पकड़ा गया है आरोपी दिलीप पिता तोलाराम अरड गोपाल पिता प्राथिया तथा जीवन के विरुद्ध धारा 188,269,270 आपदा अधिनियम की धारा ख के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

अकारण घूमते पाए जाने पर स्थाई जेल

रायपुरिया पुराने बस स्टैंड पर भरत पिता बाबू डामोर ओटले पर बैठकर लोगों को इकट्ठा कर बातचीत कर रहा था जिससे कोविड-19 महामारी फैलने की संभावना थी आरोपी भरत को धारा 151,107,116 के तहत स्थाई जेल भेजा गया है । तथा बिना मास्क के घूमते हुए 12 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान बनाकर द्वारा 1200 अर्थ डंडा वसूल किया गया है
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी तेजमल पवार उप निरीक्षक केएस चौहान सहायक उप निरीक्षक रियाजुहलक कार्यवाहक शिवकुमार शर्मा कार्यवाहक जुबान से नायक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विनोद आरक्षक राकेश आरक्षक सुरेश आरक्षक रिछुसिंह आरक्षक राधेश्याम आरक्षक राजू सिंह महारक्षक मानसी आरक्षक चालक शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता पेटलावद एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में रायपुरिया पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है तथा आदतन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष है