मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को संविलियन की घोषणा पर शिक्षकों ने माना आभार

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
हाईस्कूल के प्रभारी एवं अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक बुधवंत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने हमारी वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर दिया। है। अब अध्यापक शिक्षक कहलाएंगे। इस घोषणा के बाद प्रदेश तीन लाख अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा। अब सभी को इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियो की तरह पूरा लाभ मिलेगा। सन् 1995 मे शिक्षकर्मी के रूप मे भर्ती हुई थी। 2007 मे मुख्यमंत्री चौहान ने अध्यापक के रूप में नाम दिया था। अब इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग की सभी सुविधाएं शिक्षकों को मिलने जा रही है जिसमें सातवां वेतनमान का लाभ मिलेगा, 5 से 10 हजार वेतन में बढ़ोतरी, अध्यापकों को समूह बीमा का लाभ, महिला शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव आसानी से मिलेगी। वहीं वरिष्ठ अध्यापक अब प्रभारी प्राचार्य भी बन सकेंगे। इस घोषणा पर आम्बुआ के लोंगसिह भयडिय़ा, महेश वारिया, मोहम्मद हुसैन, लोकेन्द्र बघेल, आनंद वर्मा, दीपिका रावत, ज्ञानसिंह सोलंकी, लीला डावर आदि ने मुख्यमंत्री का आभार माना।